Delhi Capitals (DC) pacer Anrich Nortje holds a unique record in the Indian Premier League (IPL). The top three fastest deliveries in the history of the IPL is now under the name of the South African pacer. Nortje’s fastest delivery which was timed at 156.2 kmph shattered countryman Dale Steyn’s (154.4 kmph) record on Wednesday as DC used the pace of Nortje and Kagiso Rabada to earn a 13-run victory over Rajasthan Royals in the Indian Premier League on Wednesday.
कहा तो ये जा रहा था कि दुबई की पिच पर तेज गेंदबाजों का कोई काम नहीं है. पिच धीमी होने की वजह से तेज गेंदबाजों को मदद नहीं मिलेगी. पर अब तक 31 मुकाबले खेले गए हैं. और सबसे विकेट लेने के मामले में आप जब आंकड़ों पर नजर डालेंगे तो सिर्फ पेसर ही मिलेंगे. युएई की पिच का पूरी तरह से इस्तेमाल तेज गेंदबाजों ने किया है. दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज एनरिक नोर्खिया ने युएई में अपनी तेज रफ्तार से धमाल मचा दिया है. आईपीएल 2020 सीजन में उन्होंने सबसे ज्यादा तेज गेंद फेंकी और सभी को चकित कर दिया. नोर्खिया ने 156.22 किमी प्रति घंटे की रफ्तास से गेंद फेंकी जो आईपीएल के इतिहास की सबसे तेज गेंद के रुप में दर्ज की गई.
#IPL2020 #AnrichNortje #DelhiCapitals